बक्सर: बिहार के बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के सरेन्जा गांव में सोमवार को सरेन्जा पंचायत के मुखिया रमेश राय उर्फ पिंटू राय पर अपराधियों ने उनके घर के पास ही जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद किसी तरह बचते-बचाते मुखिया पिंटू राय अपने घर के तरफ भागकर अपनी जान बचाई. हमलावरों द्वारा उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.


मुखिया पर हमला होता देख ग्रामीण और समर्थक आक्रोशित हो उठे और पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. करीब दो से तीन घंटो तक मुख्य मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध रहा, जिसके बाद स्थिती बिगड़ती देख सदर एसडीपीओ गोरख राम और सदर एसडीएम पहुंचे और आक्रोशितों लोगों को समझाया. वहीं, दोषियों पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद जाम को हटाया.


घटना के संबंध में जख्मी मुखिया ने बताया कि काफी संख्या में हमलावर उनकी हत्या की नीयत से आये हुए थे, और ये वही हमलावर हैं, जिनकी उनके पिता की भी हत्या में अहम भूमिका थी. साथ ही उन्होंने राजपुर थाना प्रभारी पर गम्भीर आरोप लगाया. वहीं, जख्मी मुखिया के बड़े भाई उमेश राय ने बताया की मुखिया द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. मगर हमलावरों ने काम को रोक दिया, ऐसे में जब मुखिया वहां पहुंचे तो उनपर हमला कर दिया गया.


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट की घटना हुई है. ऐसे में जांचोपरांत दोषियों पर मुकदमा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, मुखिया द्वारा थानेदार पर लगाये जा रहे आरोप पर उन्होंने बताया कि ऐसी कोई सूचना एसडीपीओ के पास नहीं थी और ना ही हमारे पास. फिलहाल इस मामले में अनुसंधान जारी है.