पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) के दूसरे चरण में 28 दिसंबर को पटना नगर निगम के कुल 1891 मतदान केंद्रों पर नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 होना है. चुनाव को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कई रूट पर आवागमन प्रतिबंधित है तो कई को डायवर्ट किया गया है. कल बुधवार को घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें और जान लें कहां जाना होगा प्रतिबंधित.


सामान्य वाहन के लिए बोरिंग रोड स्थित कई रूट बंद


मतदान की समाप्ति के बाद पेट्रोलिंग पार्टी सह मतपेटिका संग्रह करने वाली पार्टियों ने एएन कॉलेज में मतपेटिका जमा करने के अवसर पर एसपी अनिल कुमार एवं जिलाधिकारी चंद्र शेखर सिंह द्वारा निर्देश जारी किया गया है. इसके अनुसार पटना यातायात प्लान के तहत यातायात के संचालन एवं नियंत्रण के लिए कल बुधवार को मतदान के दिन शाम 04:00 बजे से कई वाहनों का इन रूट में आने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं पोल्ड ईवीएम, वीवीपैट को चुनाव  समाप्ति के बाद ए एन कॉलेज लाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण वाहन जैसे अग्निशमन, एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, ईवीएम, वीवीपैट संग्रह कार्य में संलग्न वाहनों को छोड़कर बाकी सभी वाहनों के लिए रूट में बदलाव किया गया है.


यातायात मैप


इनमें बोरिंग रोड में पानी टंकी मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा तक एवं बोरिंग रोड चौराहा से हड़ताली चौक तक सामान्य यातायात का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा हड़ताली चौक से बोरिंग रोड जाने वाली सभी वाहनों का परिचालन बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा तक और वहां से दाहिने बोरिंग कैनाल रोड होते हुए होगा. ये वाहन बोरिंग रोड चौराहा से एएन कॉलेज की ओर नहीं जाएगी. इसी प्रकार राजापुर पुल से सभी वाहनों का परिचालन बोरिंग कैनाल रोड होते हुए बोरिंग रोड चौराहा तक फिर वहां से बाएं बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक होगा


बोरिंग रोड चौराहे से हड़ताली चौक, तपस्या मोड़ की ओर नहीं जा सकेंगे. कुर्जी मोड़ से बोरिंग रोड आने वाले ऑटो / ई-रिक्शा का परिचालन पानी टंकी मोड़ तक ही होगा. वहां से अटल पथ होते हुए पटना जंक्शन की ओर जा सकते हैं. इस अवधि में कुर्जी मोड़ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहनों का परिचालन कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल और यहां से बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड चौराहा होते हुए बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग (बेली रोड) तक होगा. पाटलिपुत्र की ओर से बोरिंग रोड आने वाले निजी वाहनों का परिचालन पानी टंकी मोड़ तक होगा एवं वहां से दाहिने मुड़कर अटल पथ होते हुए बेली रोड / पटना जंक्शन की ओर तक जा सकते हैं.


पेट्रोलिंग गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा


पोल्ड ईवीएम और वीवीपैट संग्रहण करने वाली सभी पेट्रोलिंग पार्टियां हड़ताली चौक / बेली रोड, बोरिंग रोड से सीधे बोरिंग रोड चौराहा तक आएंगी. वहां से बाएं तपस्या चौक होते हुए एएन कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार तक जाएंगी एवं पोल्ड ईवीएम वीवीप को उतारने के बाद सभी गश्ती और अन्य दल की गाड़ियां सुविधानुसार स्थलों पर पार्क की जाएंगी. इसके लिए बोरिंग रोड से पानी टंकी होते हुए पाटलिपुत्र सहयोग हॉस्पिटल के सामने खाली मैदान में पार्किंग स्थल बनाया गया है. एएन कॉलेज दुर्गा मंदिर / शिवपुरी रोड से एवं पानी टंकी मोड़ से अटल पथ के सर्विस लेन में भी पार्किंग स्थल बनाया गया है.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Cabinet: बिहार सरकार खरीदेगी नया जेट और हेलीकॉप्टर, कैबिनेट में 7 एजेंडों पर मुहर, शिक्षा विभाग में बहाली