जीएसटी सुधार के बाद बीड़ी पर टैक्स कम हुआ तो सिगरेट पर बढ़ गया. इस पर केरल कांग्रेस ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा डाला कि बीड़ी और बिहार B से शुरू होता है. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता. हालांकि ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर अलग-अलग दलों की ओर से कांग्रेस को घेरा जा रहा है. अब बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर ने इस पर करारा जवाब दिया है.
शुक्रवार (05 सितंबर, 2025) को न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में खान सर ने कहा, "जिन लोगों को ये सब करना है उनको कहिए कि उनमें शिक्षा की कमी है. हम उन लोगों को पढ़ा देंगे. ऑफर दे देंगे पढ़ ले. एकदम सस्ता में पढ़ा देंगे, 99 रुपया में पढ़ा देंगे."
खान सर ने आगे कहा, "नहीं पैसा है तो फ्री में पढ़ा देंगे. हम लोग राजनीति नहीं करते हैं, राजनीति पढ़ाते हैं. आपको लगता है कि किसी नेता ने अपशब्द बोल दिया है तो उस नेता को कहिएगा कि जाकर खान सर से पढ़ लो. हम उसको राजनीति पढ़ा देंगे."
'बीड़ी से बिहार की तुलना होगी… गजब की स्थिति हो गई'
जेडीयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने इस पूरे विवाद पर कांग्रेसियों पर हमला बोला. कहा, "हम लोग मां जानकी की धरती से आते हैं. बिहार बुद्ध की धरती है. मां जानकी की धरती है. उस धरती का अपमान जो कांग्रेसियों की ओर से किया जा रहा है भगवान भी माफ नहीं करेंगे. पहले भी नहीं करते थे, आगे भी नहीं करेंगे, उसे तो भगवान में आस्था है नहीं. हर दिन तो पाकिस्तान और दूसरी जगह की बात करते हैं. बिहारियों को गाली देना कांग्रेसियों की पुरानी आदत है. अब बीड़ी से बिहार की तुलना होगी? गजब की स्थिति हो गई है."
उधर बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा है कि बिहार की जनता इसका करारा जवाब देगी. बिहार को राहुल गांधी कितनी तुच्छ दृष्टि से देखते हैं. जिस तरह से ट्वीट किया गया है… हाइड्रोजन बम के बाद बीड़ी बम? नहीं चलेगा..."
यह भी पढ़ें- B से बीड़ी वाले विवाद पर बिहार के राज्यपाल ने कह दी बड़ी बात, तेजस्वी बोले- माफी मांगे कांग्रेस