बीड़ी और बिहार दोनों 'B' से शुरू होते हैं. केरल कांग्रेस की ओर एक्स पर लिखी गई इस बात से एक नया बवाल शुरू हो गया है. बिहार के सियासी दलों की ओर से इस पर आपत्ति जताई जा रही है. इस तरह के बयान से आरजेडी भी खुश नहीं है. इस पूरे विवाद पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
'बीड़ी तो छोटी बात है…'
शुक्रवार (05 सितंबर, 2025) को यूपी के बागपत में पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "पटना में वकीलों की एक सभा थी, बड़े-बड़े वकील थे, रविशंकर जी भी थे, मैंने वहां कहा आप वकील लोग हैं अगर आप अदालत में स्तर से गिरी हुई और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करेंगे तो क्या अदालत आपको इजाजत देगी? अगर फिर भी करेंगे तो क्या होगा… तो कहा गया सजा देगी. मैंने कहा जहां कानून की व्याख्या होती है और कानून के अनुसार न्याय करने की प्रक्रिया होती है वहां अमर्यादित भाषा के लिए कोई जगह नहीं है. बीड़ी तो छोटी बात है."
राज्यपाल ने कहा, "संसद में क्या कहा गया वो तो मैं अपने मुंह से कहना भी नहीं चाहता. लोकतंत्र लोकलाज के सहारे चलता है, लोकतंत्र मर्यादा का सम्मान करने से चलता है, अपने ऊपर नियंत्रण रखने से चलता है. अगर सत्ता की इच्छा ऐसी है कि वह स्वच्छंद हो गई और हम किसी मर्यादा का सम्मान ही नहीं करेंगे तो जनता उसका संज्ञान लेगी और मैं मानता हूं कि भारत की जनता लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देगी."
क्या बोले तेजस्वी यादव?
इस पूरे विवाद में महागठबंधन में शामिल दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर कहा, "मैंने इस ट्वीट को अभी तक देखा नहीं है. मगर बिहार को लेकर अगर कोई आपत्तिजनक बात की गई है तो जरूर उसके लिए माफी मांगनी चाहिए."