बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में ग्रामीणों द्वारा जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. दरअसल, सोमवार को बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल शाखा के कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार पायलट चैनल की नापी और नजरी नक्शा बनाने के लिए बगहा के पिपरासी के लेदीहरवा दियारा में मजदूरों के साथ पहुंचे थे. पहुंचने के बाद उन्होंने नदी की धार का जायजा लिया. इसके बाद जैसे ही मजदूरों के सहयोग से मापी करना शुरू किया, वैसे ही 24-25 लोग लाठी डंडा के साथ मौके पर पहुंचे.


विधायक को दी सूचना


लाठी डंडे के साथ पहुंचे लोगों ने पायलट चैनल का निर्माण नहीं कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, मौके पर पहुंचे जेई को घंटों बंधक बनाए रखा. इधर, इसकी सूचना लौरिया विधायक विनय बिहारी सिंह को दी. सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे. पहुंचने पर कनीय अभियंता ने विधायक को बताया कि सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि उक्त इलाके में पायलट चैनल का निर्माण करना है. नदी की धारा में परिवर्तन करना है. नदी का दबाव पीपी तटबंध पर बढ़ रहा है. इसलिए ये फैसला लिया गया है.


कनीय अभियंता ने बताया कि इसी काम के लिए नजरी नक्शा बनाने वो मजदूरों के साथ नाव की सवारी कर गांव पहुंचे थे. पूरी बातें सुनने के बाद विधायक विनय बिहारी ने ग्रामीणों को समझाया और मामले को शांत कराया. इसके बाद कनीय अभियंता को सुरक्षित चंद्रपुर कैंप पर भेजा. इधर, घटना के संबंध में कनीय अभियंता ने बताया कि विधायक या ग्रामीणों ने उनके साथ किसी प्रकार का कोई अभ्रद व्यवहार नहीं किया. लेकिन उन्होंने पायलट चैनल के निर्माण का कार्य विरोध करते हुए रुकवा दिया है. 


ग्रामीणों को सता रहा बाढ़ का डर


दरअसल, ग्रामीणों को यह डर सता रहा है कि कहीं नदी की धारा में परिवर्तन करने से फिर एक बार उनका गांव बाढ़ की चपेट में ना आ जाए. बता दें कि 25 सितंबर को मुख्य अभियंता की टीम ने पायलट चैनल निर्माण के लिए उक्त स्थल का जायजा लिया था. वहीं, नदी की धारा परिवर्तित करने को लेकर निर्माण के लिए स्वीकृति दिया है, जिसका नजरी नक्शा तैयार करने का निर्देश उक्त अभियंता को दिया गया था.


यह भी पढ़ें -


Coal Shortage: निजी कंपनियों ने गायब कर दिया कोयला? पप्पू यादव ने सरकार पर बोला हमला, जानें क्या कहा


Bihar Politics: BJP ने कहा- तेजप्रताप और तेजस्वी अलग हो चुके हैं, लालू यादव के चुनाव प्रचार से नहीं पड़ेगा फर्क