गोपालगंजः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तहत तीसरे चरण में बीते आठ अक्टूबर को 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हुआ. रविवार को मतगणना के दिए कई जगहों से बवाल और हंगामे की खबर भी आई. इसी क्रम में बिहार के गोपालगंज से तीन महिलाओं की पिटाई करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि तीसरे चरण के मतगणना के दिन पंचायत चुनाव के विवाद में ही तीन महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की गई है. घायल महिलाओं ने इलाज कराने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना गोपालगंज जिले के भोरे थाने की लामीचौर पंचायत के वैरावना गांव की है.


घर के दरवाजे पर पहुंचकर की गई मारपीट


घायल वैरावना गांव के वसंत राज सिंह की पत्नी अनीता देवी, योगेंद्र प्रसाद की पत्नी फूल कुमारी देवी और इंद्रजीत सिंह की पत्नी ज्ञांती देवी ने आरोप लगाया है. कहा कि खरपकवा गांव के रहनेवाले तथा डोमनपुर पंचायत के मुखिया रहे कमलेश प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, राजेश भगत, रामब्यास भगत, रविंद्र साह, सुरेंद्र साह समेत 250 लोगों का समूह बनाकर दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे.


घटना के बाद से दहशत में तीनों महिलाएं


महिलाओं ने कहा कि विरोध करने पर शिवशंकर, राजेश भगत, रामब्यास भगत, रविंद्र साह व सुरेंद्र साह ने मारपीट की. मारपीट के दौरान महिलाएं जान बचाकर घर में घुसने लगीं, जिसके बाद घर से दरवाजे तक घसीटकर पिटाई की गई. घटना के बाद तीनों महिलाएं दहशत में आ गईं. परिवार के सदस्यों के पहुंचने पर लिखित शिकायत थाने में की गई. भोरे थाने की पुलिस ने महिलाओं के लिखित शिकायत पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar News: जहानाबाद के खिरौटी में करंट लगने से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत, घास काटने जा रहे थे सभी


BJP का RJD पर हमला, तेजप्रताप यादव ना श्रीकृष्ण ना तेजस्वी यादव अर्जुन, दोनों कलयुग के सितारे