बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में शुक्रवार को अल्पावास गृह में बंद किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बता दें कि मृतका यूपी की रहने वाली थी, जिसे आज बानूछापर ओपी की पुलिस चिंताजनक हाल में लेकर जीएमसीएच पहुंची थी. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही लड़की कि मौत हो चुकी थी. फिलहाल, इस मामले में ना प्रशासन कुछ कह रहा है. ना ही परिजन कुछ बताने को तैयार हैं.


बीते कई दिनों से थी बीमार


मिली जानकारी अनुसार लड़की को एक जनवरी को नरकटियागंज चाइल्ड लाइन ने बानूछापर स्थित अल्पावास गृह भेजा गया था. बीते कुछ दिनों से लड़की की तबीयत खराब चल रही थी. इसी क्रम में शुक्रवार को उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. ऐसे में आनन फानन उसे जीएमसीएच लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, इस मामले में कोई भी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है.


Gopalganj News: डीजे पर भोजपुरी गाना और हाथ में राइफल लेकर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर हो गए लेने के देने


पुलिस ने साधी चुप्पी


गौरतलब है कि पहले तो लड़की को अज्ञात बताया गया. फिर पोस्टमार्टम के वक्त वहां मौजूद एक महिला खुद को लड़की की मां बताया है. हालांकि, जब मीडिया कर्मी ने उनसे बात करना चाहा तो वे भागती हुईं नजर आईं. लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि लड़की यूपी की रहने वाली है. जबकि, बानूछापर ओपी के थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की अज्ञात है. बहारहाल, लड़की की मौत कैसे हुई और पुलिस क्यों पूरे मामले में चुप्पी साधी हुई है, ये जांच का विषय है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar TET Certificate Validity: जानिए- बिहार में टेट की वैलिडिटी अब कितने साल की हो गई है, पहले सिर्फ कितने साल की थी


Bihar Bandh: कटिहार में सड़क पर चाय बेचने लगे छात्र, सिवान में समर्थन में आए RJD विधायक, कहा- खान सर पर पॉलिटिकल प्रेशर