मधेपुराः बिहार में एक शख्स ने दो बार नहीं बल्कि 11 बार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) ले चुका है. सुनने में आपको अजीब लगेगा लेकिन बिहार के मधेपुरा से ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खुद वैक्सीन लेने वाले शख्स ने बताया है कि उसने कब और किस तारीख को टीका लगवाया है. इतना ही नहीं, उसने 12वीं डोज की भी तैयारी कर ली थी. हालांकि टीका लग नहीं सका. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.


कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाला शख्स उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय गांव का रहने वाला है. ब्रह्मदेव मंडल (84 वर्ष) ने दावा किया है कि उसने अब तक कोरोना वैक्सीन की 11 डोज ले ली है. इतना ही नहीं उसका यह भी दावा है कि वैक्सीन से उसे काफी फायदा हुआ है जिस कारण वे बार-बार ले रहा है. बीते दिन वह वैक्सीन लेने के लिए चौसा पीएचसी गया था लेकिन वहां वैक्सीनेशन बंद हो गया था इसलिए 12वीं डोज नहीं ले सका.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द, जो अवकाश पर हैं उन्हें अविलंब योगदान करने का निर्देश


बताया जाता है कि ब्रह्मदेव मंडल डाक विभाग में काम करते थे. रिटायर होने के बाद गांव में ही रहते हैं. कहा कि उन्होंने पहली बार 13 फरवरी को पुरैनी पीएचसी में टीका लगवाया था. 13 फरवरी से 30 दिसंबर 2021 के बीच 11 डोज ले चुके हैं.


कब और कहां लगवाई वैक्सीन?


13 फरवरी को पहली बार पुरैनी पीएचसी में टीका लगवाया, दूसरी डोज 13 मार्च को पुरैनी पीएचसी, तीसरी 19 मई को औराय उप स्वास्थ्य केंद्र, चौथी डोज 16 जून को भूपेंद्र भगत के कोटा पर लगे कैंप में, पांचवीं 24 जुलाई को पुरैनी बड़ी हाट स्कूल पर लगे कैंप में, छठी डोज 31 अगस्त को नाथबाबा स्थान कैंप में, सातवीं डोज 11 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल, आठवीं बार 22 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल, नौवीं बार 24 सितंबर को स्वास्थ्य उप केंद्र कलासन में, 10वीं बार खगड़िया जिले के परबत्ता में और 11वीं बार भागलपुर के कहलगांव में वैक्सीन ली.


मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में आ गया है. सीएस डॉ. अमरेंद्र प्रताप शाही ने मामले की जांच करने की बात कही. उन्होंने तत्काल पुरैनी और चौसा पीएचसी के प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है. ब्रह्मदेव मंडल के दावों का समर्थन एबीपी न्यूज नहीं करता है.


(मधेपुरा से रजनीश रंजन की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: चार दिनों के बाद हो सकता है मौसम में बदलाव, मुजफ्फरपुर, पटना समेत कई जिलों में सता रही ठंड