Bihar Weather News: प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया सबसे ठंडा स्थान रहा. अन्य जिलों में भी कुछ इसी तरह का मौसम रहा. दिन में धूप तो निकली लेकिन शाम होते ही लोग ठिठुरने लगे. दिन में हल्की धूप निकली लेकिन कोई तपिश नहीं थी. वहीं, राजधानी पटना की बता करें तो यहां न्यूनतम तापमान नौ और अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश में वातावरण शुष्क बना हुआ है. अभी अगले चार दिनों तक ऐसे ही रहने की उम्मीद है. वर्तमान में पश्चिम से आने वाली हवा देश के पर्वतीय इलाके से टकरा कर काफी ठंडी हो जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि यही हवा जब देश के मैदानी भाग में पहुंचती है तो लोगों को गलन का अहसास कराती है. मंगलवार को यह पांच किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई.


यह भी पढ़ें- Omicron Variant Test: बिहार में पहला जीनोम सीक्वेंसिंग सेंटर शुरू, अब ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों की जांच में मिलेगी मदद


आज कैसा रहेगा तापमान?


पटना में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह में कोहरे के बाद धूप निकलेगी. भागलपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. सवेरे कोहरे के बाद धूप निकलेगी.


गया में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में हल्की धूप निकलेगी. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 20 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जाने का अनुमान है. सवेरे कोहरे के बाद धूप निकलेगी. पूर्णिया में अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है. सवेरे कोहरे के बाद दिन में धूप निकलेगी.


यह भी पढ़ें- Good News: जिस बिहार में महुआ से शराब बनती थी अब वहां उसी से तैयार हो रहा तिलकुट, जानें खासियत, कीमत भी कम