बिहार के सुपौल से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने एक प्रेमी-जोड़े को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Continues below advertisement

ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है मौलवी

बताया जाता है कि बीते रविवार (07 दिसंबर, 2025) को गांव के लोगों ने एक मौलवी और एक शादीशुदा महिला को संदिग्ध अवस्था में देख लिया. जानकारी के अनुसार, मौलवी गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. दोनों जब पकड़े गए तो गांव के लोग उग्र हो उठे. इसके बाद ना सिर्फ मौलवी बल्कि महिला को भी पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद भीड़ ने मौलवी की निर्ममता से पिटाई की, जबकि महिला सहमी रही. आक्रोश में कोई लाठी तो कोई डंडे से मौलवी पर अपना गुस्सा निकालता रहा.

दो लाख में मामला दबाने का दावा

दूसरी ओर इस घटना के बाद गांव में तत्काल पंचायत बैठी. स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि पंचायत ने मामले को दबाने के लिए करीब दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया और समझौता करा दिया. हालांकि, इसी बीच किसी ने पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद पूरा इलाका इस घटना को लेकर गर्मा गया है.

Continues below advertisement

दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

इस पूरे मामले पर बलुआ बाजार थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा चुकी है और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने पंचायत न्याय पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां भीड़ न्यायपालिका की तरह फैसला सुनाती नजर आई और कानून को पूरी तरह दरकिनार कर दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार: सरकारी शिक्षकों की छुट्टी वाले नियम में बदलाव! इस जिले में जारी हुआ ये फरमान