Shivdeep Lande Press Conference: 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अब बिहार में कुछ बड़ा करने वाले हैं. इसके बारे में आज (28 फरवरी) वो कुछ जानकारी दे सकते हैं. पटना के ताज होटल में शाम के चार बजे वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. सोशल मीडिया से लाइव भी जुड़े रहेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स (X) पर दी है. अब लोगों के मन में यह जानने की बेचैनी बढ़ गई है कि आखिर वो क्या ऐलान करने वाले हैं?
एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. उनसे जानना चाह रहे हैं कि उनका कदम क्या होने वाला है. कुछ यूजर सलाह भी दे रहे हैं. एक यूजर ने शिवदीप लांडे के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "सर आप आइए, बिहार में आपका स्वागत है, अब कुछ नई पारी की शुरुआत कीजिए उसी अंदाज में." एक यूजर ने लिखा, "किसी पार्टी जॉइन करने की बुरी खबर मत दीजिएगा!"
लगातार एक्स पर पोस्ट कर नए आगाज के बारे में बता रहे सिंघम
शिवदीप लांडे क्या करने वाले हैं यह तो अभी तक नहीं पता लेकिन वो इशारा जरूर कर रहे हैं. 29 जनवरी को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था, "जल्द आपके बीच आ रहा हूं." एक फरवरी को उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "गौरी, अपने शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं. इस बार जब मैंने बिहार में कुछ अलग करने के जज्बात के साथ अपने आईपीएस सेवा से त्यागपत्र की बात की तो तुमने हर बार से ज्यादा मेरे मनोबल को बढ़ाया और साथ होने का विश्वास दिया."
वहीं छह फरवरी को उन्होंने लिखा था, "वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है. नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया है. कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज."
बता दें कि जब शिवदीप लांडे ने पिछले साल (2024) इस्तीफा दिया था तो उस समय वे पूर्णिया में आईजी के पद पर तैनात थे. कुछ दिनों बाद, राज्य सरकार ने उनका तबादला पुलिस मुख्यालय में कर दिया था. इसके बाद जनवरी में राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर किया. अब देखना होगा कि शिवदीप लांडे आगे क्या करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: 'नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री', तेजस्वी यादव बोले- 'बीजेपी JDU को खा जाएगी'