पटना के पारस अस्पताल में हुई चंदन मिश्रा की हत्या मामले में मुठभेड़ हुई है. आरा के बिहिया इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग हुई, इस दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई. दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना आज (22 जुलाई, 2025) सुबह करीब पांच बजे की है.
बिहिया थाने की ओर से विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की गई है. बताया गया कि सुबह करीब पांच बजे बिहिया थानाध्यक्ष, थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ एसटीएफ द्वारा कटिया रोड के पास अपराधी जो हथियार के साथ थे. उन्हें चिह्नित कर घेरा गया. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा तब तक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षार्थ में पुलिस ने भी गोली चलाई.
पुलिस हिरासत में चल रहा दोनों का इलाज
इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधी बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह को हाथ/पैर में गोली लग गई. पुलिस हिरासत में इनका इलाज चल रहा है. तीसरे अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में विधि-सम्मत आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना पर भोजपुर के एसपी ने क्या कहा?
अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या की घटना में अन्य अपराधी के साथ ये लोग शामिल थे. इन तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक कट्टा, दो मैगजीन और चार कारतूस को जब्त किया है. भोजपुर एसपी ने फोन पर बताया है कि इन तीन लोगों का चंदन मिश्रा हत्याकांड में क्या रोल था इसका पता हम लोग पटना पुलिस से लगा रहे हैं.
इन तीन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
- बलवंत कुमार सिंह, पिता- जंगबहादुर सिंह, थाना- चक्की, जिला- बक्सर
- रविरंजन कुमार सिंह, पिता- केश्वर सिंह, थाना- बिहिया, जिला- भोजपुर
- अभिषेक कुमार, पिता- गोपाल प्रसाद, थाना- चक्की, जिला- बक्सर
बता दें कि चंदन मिश्रा की हत्या 17 जुलाई की सुबह की गई थी. पांच अपराधी अस्पताल में घुसे थे और ताबड़तोड़ गोली चलाकर चंदन की हत्या कर दी थी. चंदन भी गैंगस्टर था. गैंगवार में घटना को अंजाम दिया गया है. 10 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी गई थी. बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद शेरु पर हत्या कराने का शक है. इस कांड में चार आरोपियों को बंगाल से पकड़ा गया है. 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर बीते सोमवार को पटना लाया गया. इसमें मुख्य शूटर तौसीफ भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- बिहार: शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?