बिहार के कई जिलों में आज (मंगलवार) वर्षा की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देर रात से ही अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी किए जा रहे हैं. रात के 1:26 से सुबह के 4:26 बजे तक के लिए गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. वहीं सुबह 4:07 से 7:07 बजे तक के बीच पटना, भोजपुर, अरवल, पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी और शिवहर के येलो अलर्ट जारी किया गया.

आज भारी बारिश के आसार नहीं

येलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है. हालांकि आज पूरे दिन मौसम कमजोर रहेगा, लेकिन भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया और जमुई में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात की संभावना बन सकती है. इसके साथ ही दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर वर्षा की संभावना बन सकती है. आज किसी भी जिले में भारी वर्षा की चेतावनी नहीं है.

सबसे अधिक सीवान में बारिश हुई

बीते सोमवार को भी किसी भी जिले में भारी बारिश नहीं हुई है. कई जिलों में मध्यम स्तर की तो कई जिलों में हल्की वर्षा हुई है. सबसे अधिक सीवान में 37.6 मिलीमीटर, किशनगंज में 35.6, गोपालगंज में 30.2, कटिहार में 26.4, पूर्वी चंपारण में 24.4, भोजपुर में 22.4, बेगूसराय में 18.4 और बक्सर में 18.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. इसके अलावा भभुआ में 12 मिलीमीटर, भागलपुर में 11.2, मुंगेर में 11, गया में 10.02, लखीसराय में 10.2, औरंगाबाद में 10, बांका में 8.6 और शेखपुरा में 8.4 मिलीमीटर के साथ हल्की वर्षा हुई है.

कम वर्षा होने के कारण तापमान में भी सोमवार को वृद्धि दर्ज की गई. राजधानी पटना में 3.02 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. आज (मंगलवार) के तापमान की बात की जाए तो तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है.