शिक्षा विभाग (बिहार) के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नीतीश सरकार को वीआरएस के लिए आवेदन सौंपा है. मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार, उनका इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार तक पहुंच गया है. खबर है कि डॉ. एस सिद्धार्थ जेडीयू के टिकट पर नवादा जिले से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

रिटायर होने से पहले वीआरएस के लिए दिया आवेदन

एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 30 नवंबर, 2025 को रिटायर होने जा रहे थे उससे पहले वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया. पटना मेट्रो की परिकल्पना करने वाले के रूप में एस सिद्धार्थ को याद किया जाएगा. शहरी विकास सचिव रहते हुए वे पटना मेट्रो के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने और पटना महानगर क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया को आरंभ करने के लिए उत्तरदायी थे. 

तमिलनाडु में हुआ एस सिद्धार्थ का जन्म

उनके कार्यकाल के दौरान शहरी क्षेत्र सुधारों से संबंधित विभिन्न नियम और विनियम अधिसूचित किए गए. एस सिद्धार्थ का जन्म 1979 में तमिलनाडु में हुआ है, लेकिन उनका कार्यक्षेत्र बिहार रहा है. बिहार कैडर के होकर वह पूरी तरह बिहारी हो गए हैं. एस सिद्धार्थ का दिल्ली के द्वारका में 25 लाख का फ्लैट, तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले में 65 लाख का मकान और तमिलनाडु के नेरकुंड्रम में 1.35 करोड़ का फ्लैट है. उनके पास एक लाइसेंसी पिस्टल भी है.

दूसरी ओर एस सिद्धार्थ की छवि साफ रही है. जब उनके हाथ में शिक्षा विभाग की कमान आई तो काफी कुछ सुधार किया. शिक्षकों और बच्चों दोनों के प्रति ध्यान दिया. शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर भी जोर-शोर से वो काम में लगे. शिक्षा-व्यवस्था में कैसे और बेहतर सुधार हो इसके लिए वे लगातार प्रयासरत भी रहते हैं. फिलहाल जहां तक चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है तो देखना होगा कि इसमें कितनी सच्चाई है.

यह भी पढ़ें- अपना टेलीफोन एक्सचेंज… हर दिन 10 हजार कॉल, साइबर ठगी के मामले में JDU नेता सहित 6 गिरफ्तार