Bihar News: बिहार सरकार (Bihar Govt) राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के इच्छुक टॉपर छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी. इसकी घोषणा शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना विमेंस कॉलेज (Patna Women College)  में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यहां विमेंस कॉलेज में बने नए ऑडिटोरियम के उदघाटन के लिए पहुंचे थे.

यहां  तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के हित के लिए कृतसंकल्पित है. राज्य सरकार राज्य के तमाम विश्वविद्यालय के टॉप 100 छात्रों को चयन करके अपने खर्चे पर विदेश में स्टडी कराएगी. छात्र चाहे जहां भी पढ़ना चाहे, वहां राज्य सरकार अपने खर्चे पर उन्हें पढ़ाई कराएगी.

 उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोजगार पर भी की चर्चातेजस्वी यादव ने रोजगार पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार 10 लाख नियुक्ति करने जा रही है. जिसमें से तीन लाख नियुक्ति शिक्षकों की होगी. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर उपस्थित पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद से निवेदन करते हुए कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की थी.

 पटना विश्वविद्यालय को मिले केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा- तेजस्वी यादवउन्होंने यह भी कहा कि इसमें कोई राजनीति की बात नहीं है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि यहां के छात्र भी चाहते हैं कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले. उन्होंने रविशंकर प्रसाद को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब आपके साथ हैं, क्योंकि यह कार्य भारत सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय ही कर सकती है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का यह भी कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो चाहेंगे वह संभव है. 

Lok Sabha Election 2024: क्या प्रशांत किशोर किशोर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? जानिए PK का सर्वे रिजल्ट