गयाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवी स्थान के समीप सोमवार को घेराबंदी कर तीन ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 2.2 किलोग्राम ब्राउन सुगर, तीन मोबाइल और दो बाइक जब्त की गई है. गिरफ्तार होने वालों में सूरज कुमार, सुमन कुमार उर्फ लोकेश और आलोक कुमार शामिल हैं. ये सभी टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरसौता गांव के रहने वाले हैं. वहीं, ब्राउन सुगर में संलिप्त कुछ अपराधी भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


इस मामले में गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि ब्राउन सुगर की बड़ी खेप की सप्लाई के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इस धंधे में एक सफेदपोश है और यह तीनों सिर्फ इसकी डिलीवरी करने पहुंचे थे. जब्त ब्राउन सुगर की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये के आसपास है. मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


झारखंड से लेकर आए थे ब्राउन सुगर


सूचना के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई और तीनों को पकड़ा गया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि झांरखंड के बरही के किसी व्यक्ति से ब्राउन सुगर की यह खेप मिली थी. इसमें कुछ को गया जिले में खपत करनी थी और कुछ को अन्य स्थानों पर भेजा जाना था. इन सबके विरुद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस टीम में सिटी एसपी राकेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अविनाश कुमार और तकनीकी शाखा की टीम शामिल थी जिसने यह बड़ी कार्रवाई की है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: तीसरे दिन जाकर कम हुए एक्टिव केस, बिहार में ‘मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव’ का बना प्लान


Bihar News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बिहार में याचिका दायर, CM के एक बयान को लेकर उठा विवाद