बांकाः सदर थाना क्षेत्र के दुधारी गांव के ढाड़ाबाड़ी के समीप एक बांध में नहाने के दौरान युवक के डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान दुधारी गांव निवासी भोपाल महतो के पुत्र किशोर कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है. वह बीते सोमवार को ही डूबा था, आज मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


बीते सोमवार की दोपहर दुधारी गांव के चार-पांच युवक अपने खेत में लगी फसल को देखने के लिए गए थे. ढाड़ाबाड़ी बहियार से लौटने के दौरान गर्मी अधिक होने के कारण सभी युवक बांध में नहाने लगे. इस दौरान बांध को तैर कर पार करने की शर्त लगाई. बांध लंबा और पानी अधिक होने के कारण एक युवक को छोड़कर सभी पार हो गए. बहुत देर तक इंतजार के बाद भी जब युवक बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. लोगों ने बांध में डूबे युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन सोमवार देर रात तक उसका पता नहीं चला.


पटना में रहकर काम करता था युवक


मंगलवार की सुबह लोगों ने पानी में शव को देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा. परिजनों ने बताया कि किशोर पटना में रहकर काम करता था. लॉकडाउन के बाद वह गांव लौट आया था. उन्होंने बताया कि ढाड़ाबाड़ी के आसपास उनके खेत हैं, जिन्हें देखने के लिए वह अपने साथियों के साथ बहियार गया था. इसके बाद यह हादसा हुआ है.


बांका टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को ही गोताखोरों की मदद से तलाश की गई थी. मंगलवार की सुबह जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लिया गया. मृतक के भाई दिलीप कुमार ने बांध में डूब कर मरने से संबंधित मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है, घर के आसपास सन्नाटा पसरा है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Board: फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर इंटर में अब 31 अगस्त तक ले सकेंगे एडमिशन, देखें पूरी जानकारी


बिहारः कैमूर में शौचालय की राशि के आवंटन में घोटाला, लाभुक को पैसा भी नहीं मिला और कंप्यूटर पर दिखा दिया भुगतान