पटनाः बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Chunav 2021) की आज अधिसूचना जारी होगी. कुछ दिनों पहले कैबिनेट की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाएगा और इसकी अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की जाएगी. इसके तहत आज कभी भी पंचायत चुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी हो सकती है.


बिहार पंचायत चुनाव की तारीख (Bihar Panchayat Election Date)


दरअसल, कैबिनेट की बैठक के बाद फैसला लिया गया था कि बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में कराया जाएगा. 24 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होगा. इसके बाद 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा.


हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी


त्रिस्तरीय पंचायतों में चार पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद शामिल हैं. ग्राम कचहरियों में पंच और सरपंच पद के लिए चुनाव होना है. चार पद का चुनाव ईवीएम और दो पदों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव ईवीएम से और ग्राम कचहरियों का चुनाव मतपत्र से कराने की तैयारी की है. वहीं वोटरों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. वोटर इस नंबर (18003457243) पर संपर्क कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- 


Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: बिहार की बेटियों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, यहां देखें अप्लाई करने का तरीका


Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 8 नए मरीज मिले, 31 जिलों से नहीं आए एक भी मामले