बांका के चांदन नदी में बीते रविवार (10 अगस्त, 2025) को तीन किशोर डूब गए थे. सोमवार (11 अगस्त, 2025) को इन सबका शव भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. तीनों किशोरों का शव मिलने के बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. जहां किशोर डूबे थे वहां से करीब 10-15 किलोमीटर दूर से लाश मिली है. 

शव मिलने की सूचना मिलते ही तीनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मरने वालों में रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान ग्राम निवासी विजय तांती का पुत्र कन्हैया कुमार (15 वर्ष), दिल्लो तांती का पुत्र अमरजीत कुमार (15 वर्ष) और डब्लू तांती का पुत्र राजेश कुमार (14 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी तैराकी करते हुए नदी पार कर चांदन नदी के पश्चिमी छोर की ओर चले गए थे. इसके बाद नहीं लौटे. एक किशोर आलोक तेज बहाव देखकर पीछे हट गया था तो उसकी जान बच गई.

रविवार देर शाम तक चला सर्च अभियान

बता दें कि हादसे के बाद लापता किशोरों को देर शाम तक खोजा गया था लेकिन कहीं पता नहीं चला. स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन ने रविवार की देर शाम तक काफी मशक्कत की लेकिन शव नहीं मिला. सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी में उतरकर फिर से खोजबीन शुरू की और खोजते-खोजते करीब 10-15 किलोमीटर की दूरी से इन सबकी लाश मिली.

भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी से आगे अंगारी मोड़ पुल के समीप कन्हैया एवं अमरजीत का शव मिला. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ही सैदपुर-पुरैनी के बीच उदेशी गांव के समीप से राजेश का शव बरामद किया गया. तीनों का शव बरामद होते ही जगदीशपुर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (भागलपुर मायागंज) भेज दिया है.

परिजनों के बयान पर दर्ज हुआ यूडी केस

इस संबंध में जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि तीनों के शव की पहचान उसके माता-पिता से कराई गई. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. तीनों मृतक के परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज करते हुए रजौन थाना की पुलिस की मदद से आगे की कार्रवाई की जा रही है.