अनंत सिंह जेल से आने के बाद लगातार बोल रहे हैं कि हम जदयू से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अब सोमवार को अनंत सिंह पर जेडीयू का ऑफिशियल स्टेटमेंट आ गया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार से पूछा गया कि क्या उनको टिकट मिलेगा? इस पर उन्होंने कहा कि 'सुर्खियों बने रहने के लिए अनंत सिंह बयान दे रहे हैं.' अब सवाल ये है कि क्या बाहुबली नेता अनंत सिंह का जेडीयू से टिकट में पेंच फंस गया? 

नीरज कुमार ने क्या कहा?

नीरज कुमार ने कहा, "पार्टी के संगठन, पार्टी अनुशासन के तहत इसका कोई औचित्य नहीं है. ये पार्टी का अधिकार है. हमेशा अनंत सिंह प्लेटफार्म बदलते रहते हैं. कभी आरजेडी कभी निर्दलीय कभी जेडीयू से लड़ते हैं. कभी कांग्रेस के साथ हो जाते हैं. अनंत सिंह पर अटैक करते हुए कहा कि अगर किसी अपराधिक छवि के व्यक्ति को टिकट पार्टी देगी तो मैं प्रचार अभियान में शामिल नहीं होऊंगा. टिकट का फैसला केंद्रीय और राज्य नेतृत्व करता है. अब तक एनडीए के किसी विधायक और मंत्री ने दावा नहीं किया कि किस सीट से हम चुनाव लड़ेंगे."

बता दें कि नीरज कुमार उनके खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उनका बयान ऐसे समय में आया जब अनंत सिंह नीतीश कुमार से शनिवार को और कल ललन सिंह से मुलाकात की है. 

विजय सिन्हा को दो वोटर कार्ड पर भी बोले

वहीं डिप्टी CM विजय सिन्हा को दो वोटर कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. 14 अगस्त शाम 5 बजे जवाब देने को कहा है. आरजेडी कार्रवाई की मांग कर रही है. इस पर नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी अगर कार्रवाई की मांग कर रही है तो सबसे पहले इस्तीफा तो तेजस्वी यादव को देना चाहिए. 2 वोटर आईडी कार्ड उनके पास है. दो अलग-अलग कार्ड एक ईपिक नंबर है. विजय सिन्हा चुनाव आयोग को जवाब देंगे. पटना से नाम हटाने के लिए उन्होने आवेदन भी दिया था. 

वहीं दरभंगा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार की कथित तौर पर ससुर ने गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोप ससुर पर है. बताया जा रहा है कि लड़की का परिवार राहुल के साथ उसके इंटर कास्ट मैरिज से नाराज था. इस पर नीरज कुमार ने कहा कि दुखद घटना है. जरूर कठोर कार्रवाई होगी. इंटरकास्ट मैरिज तो अलाउड है. सामाजिक जकड़न में ही बिहार में आपराधिक घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. जैसे भूमि विवाद, प्रेम प्रसंग इत्यादि. वहीं एक माहौल बना दिया गया है कि अपराधिक घटनाएं सिर्फ बिहार में हो रही हैं.

येभी पढ़ें: Bihar Weather: दरभंगा, पूर्णिया समेत 9 जिलों में ठनका के साथ भारी वर्षा की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी