गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला जिले के थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव की है, जहां कुत्ते और मुर्गे के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव निवासी मिथिलेश चौहान ने कुछ मुर्गे पाले रखे थे. वहीं, उसके ही पड़ोसी बुनेला महतो ने एक कुत्ते को पाल रखा है.


शिकायत करने पर की मारपीट


आरोप है कि मिथिलेश चौहान की मुर्गी को बुलेना महतो का पालतू कुत्ता मार कर खा गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष की ओर से मारपीट व चाकू बाजी शुरू हो गई. चाकू लगने से जख्मी युवक मिथिलेश चौहान ने बताया कि वे उसने अपने घर पर मुर्गियों को रखा है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


Bihar Politics: सहनी ने BJP पर किया पलटवार, कहा- बिना चार विधायकों वाली पार्टी के नहीं चलेगी सरकार


आरोप है कि पड़ोसी बुनेला महतो का कुत्ता उसकी मुर्गी को खा गया था. इसका विरोध करने पर उक्त लोगों मारपीट व गाली-गलौज करते हुए उन्हें चाकू मार दी. बीच-बचाव करने के लिए आई उसकी मां लखिया देवी, भाभी विद्यावती देवी, सीमा देवी व बहन सुमांति कुमारी को भी उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया गया. इधर, इस घटना की सूचना मिलने के बाद थावे थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: बदलने वाली है बिहार की राजनीतिक बिसात! सहनी से मिलने पहुंचे RJD नेता, बाहर आकर किया बड़ा दावा


Bihar Politics: 'खेला' के मूड में मुकेश सहनी! RJD से हाथ मिलाने के दिए संकेत, कहा- बस ये बात मान ले पार्टी, फिर तो...