Youth Attempted Suicide In Police Station: बिहार के नवादा जिले के परनाडाबर थाना परिसर में एक युवक ने सोमवार (20 मई) को गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसकी हालत काफी बिगड़ गई. पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया.


लड़की ने शादी करने से कर दिया था मना


युवक की पहचान प्रमोद कुमार रूपौ थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी बंटी माहतो के पुत्र के रूप में हुई है. युवक को इलाज कराने सदर अस्पताल लेकर पहुंची परनाडाबर थाना की पुलिस ने बताया कि युवक सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव पहुंचा था. उस गांव में एक लड़की से उसकी शादी तय हुई थी. उसी लड़की ने लड़के को गांव बुलाया था. गांव पहुंचने पर लड़की ने युवक को सामने से देखा तो शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद युवक वहां हंगामा करने लगा. लोगों ने उसे काफी समझाया और शांत रहने को कहा, लेकिन वो नहीं माना. 


डायल 112 की पुलिस टीम लेकर आई थी थाने


इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम वहां पहुंची और दोनों को लेकर परनाडाबर थाना ले आई. युवक को थाना परिसर में मैनेजर के कक्ष में रखा गया था, जहां उसने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन थाने की पुलिस की नजर उस पर पड़ गई. तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.


बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर


फिलहाल युवक को बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया है. युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. माना जा रहा है कि लड़की के शादी से इनकार के बाद युवक ने यह कदम उठाया है. लड़की के शादी से मना करने से वो काफी आहत था. अभी उसकी हालत में सुधार है. इलाज चल रहा है. 


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: लोकतंत्र के महापर्व की दिलचस्प तस्वीर, हाजीपुर में बैलगाड़ी से वोट देने पहुंचे मतदाता