Lok Sabha Election2024: लोकसभा चुनाव के शुरू होने में अब काफी कम समय बचा है, तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटीं हैं. इसी बीच नवादा से दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, एक वीडियो में नवादा से निर्दलीय प्रत्याशी गुंजन सिंह को दूध से नहलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी वीडियो में उनका विरोध भी किया जा रहा है.


समर्थकों ने दूध से नहलाया


पहली वीडियो में गुंजन सिंह को उनके समर्थक दूध से नहला रहा हैं, इस वीडियो में वह अपने कई समर्थकों के साथ घिरे हुए हैं. इसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिला भी शामिल हैं. महिलाएं उन्हें दूध से अभिषेक कर रही हैं. वहीं फूलों की बरसात भी उनके ऊपर जमकर की जा रही है. 


गुंजन सिंह के विरोध का वीडियो वायरल


वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुंजन सिंह एक स्थान पर बैठे हुए हैं और उसी जगह पर महिलाएं उनके ऊपर दूध से अभिषेक कर रही हैं.  उनके पक्ष में नारे लगा रहे हैं. वहीं दूसरी वीडियो में वह एक रोड शो करते नजर आ रहे हैं जिसमें उनका विरोध हो रहा है. 


यूजर दे रहे अपनी प्रतिक्रिया


इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुंजन सिंह के विरोध में नारे लगाए जा रहे हैं, हालांकि विरोध होने पर उनके तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है. एक साथ दो तरह के वीडियो आने से इंटरनेट यूजर इस पर अपनी काफी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 


बीजेपी से चाहते थे लोकसभा टिकट


बता दें कि गुंजन सिंह भोजपुरी गायक हैं, वो लोकसभा चुनाव लड़ने लिए बीजेपी से टिकट चाहते थे, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो सके. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर उन्हें काफी निराशा भी हुई, लेकिन जनता के भरोसे वो निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गए. विकास के मुद्दे पर वो जनता के बीच वोट मांगने पहुंच रहे हैं.  


ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: 'लोकतंत्र की आत्मा क्षेत्रीय दलों में बसती है, बिहार की समस्या पर नहीं बोलते PM मोदी'- तेजस्वी यादव