Lok Sabha Elections 2024:  गया में शुक्रवार (12 अप्रैल) को एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चिराग ने मीसा भारती के पीएम को जेल भेजने वाले बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिसके परिवार पर खुद भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा है, वो पीएम के बारे में क्या बोलेगा. 


चिराग पासवान का मीसा भारती पर तंज


चिराग पासवान ने कहा कि "पीएम के बारे में यह किस तरीके की भाषा बोली गई है. पीएम देश का गौरव हैं. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके क्या वो क्या संदेश देना चाहते हैं, जो बोल रहे हैं वह खुद और उनके परिवार पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा है. ऐसे में इस तरीके की भाषा सिर्फ और सिर्फ बदले की भावना को दर्शाती है."


रानाडीह में जनसभा को किया संबोधित


वहीं, गया के चाकंद प्रखंड के रानाडीह में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है. ये चुनाव हमलोग के 5 साल का भविष्य तय करेगा और जिस तरह से बिहार को आगे बढ़ाना था, उस तरह से बिहार नही बढ़ा है. यह हमलोगों को समझना होगा कि बाकी और राज्य कैसे तेज गति से आगे बढ़े हैं. उसी तरह से बिहार को भी बढ़ाना चाहिए.


'कोई बिहारी दूसरे राज्य काम के लिए नहीं जाएगा'


चिराग ने कहा कि आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था 5 वें नंबर है. इस बार तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. इससे गरीबी रेखा से बाहर निकलने में मदद होती है. उन्होंने कहा कि वो बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की बात करते हैं. आने वाले दिनों में कोई भी बिहारी दूसरे राज्य में काम के लिए नहीं जाएगा. इसकी बात हम करते हैं, कुछ ऐसे लोग हैं जो जाति पाती की बात करते हैं. बुजुर्गो के हक अधिकार को छीनने का काम किया है और कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः Misa Bharti: 'बीजेपी के सारे मंत्री जेल जाएंगे, मैंने ये नहीं कहा था'- बयान से पलटीं मीसा भारती