Nawada News: बिहार के नवादा में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने महादलित परिवार पर गोलीबारी की. इस घटना में अर्जुन रविदास और एक अन्य व्यक्ति गोली लग गई. गोली लगने से ये दोनों बुरी तरह घायल हो गए. बताया जाता है कि 20-25 लोग चार गाड़ियों से आए और करीब 10 राउंड फायरिंग की. मौके की एक वीडियो रिकॉर्डिंग में 6 मिनट के दौरान आठ बार गोली चलने की आवाज सुनी जा सकती है.

28 एकड़ जमीन को लेकर विवाद

दरअसल ये विवाद 28 एकड़ जमीन को लेकर है. महादलित समुदाय का आरोप है कि दबंग लोग उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं. बिंदा राजवंशी के अनुसार, रघुनंदन सिंह और उनके साथी जमीन खाली करने की धमकी देने आए थे. विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.

महादलित समुदाय का कहना है कि 163 परिवारों के पास सरकारी परमान (पट्टा) है. दूसरी तरफ, जनार्दन सिंह का दावा है कि 1970 के सर्वे में यह जमीन उनके नाम दर्ज है. महादलित परिवारों को 1977-80 के बीच परमान मिला था. स्थानीय लोगों के अनुसार, जमीन की कीमत अब करोड़ों में पहुंच गई है.

थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी. विवेका पहलवान के भाई ने नवादा में आकर तांडव मचाया है. नवादा में महादलित परिवार पर दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है. यहां 6 मिनट की वीडियो में आठ बार गोली छोड़ने की आवाज सामने आई है.  

 हुलसा डीएसपी का क्या है कहना?

हुलसा डीएसपी ने बताया कि 4 राइफल, 1 पिस्टल, 94 गोली बरामद की गई और 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. विवेका पहलवान के भाई जख्मी हुए हैं. उनका भी इलाज कराया जा रहा है. इन लोगों के जरिए गांव में आकर गेट लगाने का काम किया जा रहा था, तभी ग्रामीण उग्र हो गए और गोलीबारी की गई. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है सभी लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामला को शांत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: 'BJP जो बोलेगी हम कर देंगे', तो इस बड़ी शर्त पर बीजेपी में जाने के लिए तैयार हैं मुकेश सहनी