Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) महागठबंधन और एनडीए दोनों को अपनी शर्ते बताते नजर आ रहे हैं. महागठबंधन में वो डिप्टी सीएम की कुर्सी चाहते हैं, तो अब एनडीए में जाने के लिए भी वो कुछ खास चाह रहे हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि वो बीजेपी के साथ जाने को तैयार हैं. बीजेपी के लिए जान देने के लिए भी रेडी हैं, लेकिन ये सब करने के लिए उन्होंने बीजेपी के सामने बड़ी शर्त रखी है. 

निषाद आरक्षण पर क्या बोले सहनी?

मुकेश सहनी ने कहा कि पीएम से बिहार में SC में निषाद समाज को आरक्षण मिलेगा तो हम बीजेपी के साथ जाने को तैयार हैं. निषाद समाज को आरक्षण दे दें. हमसे प्राण भी मांगा जाएगा तो दे देंगे. बीजेपी जो बोलेगी हम कर देंगे. जब हम जान देने के लिए तैयार हैं तो गठबंधन करना साथ जाना तो बहुत छोटी बात है.

मुकेश सहनी ने आगे कहा, "बीजेपी नेता हमसे मिलना चाहते हैं. उनकी नाव फंसी हुई है. उनको मालूम है मल्लाह का बेटा नहीं आएगा तो उनकी नाव डूब जाएगी. बीजेपी प्रयास कर रही है कि हम उनके साथ जाएं. हम को साथ लाने के लिए बीजेपी के नेता हमारे नेताओं से मेरे दोस्तों से मिलते हैं. हम मुंबई जा रहे थे, कुछ दिन पहले तो बिहार सरकार के एक मंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री दोनों बीजेपी के जहाज तक मेरे पास आ गए थे. हम से बात करने के लिए. हालांकि हम में बात नहीं किए. 

महागठबंधन में 60 सीटों पर लड़ना चाहते हैं सहनी 

उन्होंने कहा कि निषाद समाज के बच्चों का भविष्य अच्छा हो, इसके लिए हमारी पार्टी का गठन हुआ. निषाद आरक्षण के लिए 2014 से हम संघर्ष कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में हम 60 सीटों पर लड़ना चाहते है. महागठबंधन सरकार बनने पर डिप्टी सीएम बनूंगा. तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा चुनाव लड़ेगा और सरकार बनाएगा. महागठबंधन में सीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. हालांकि इससे पहले प्रेस वार्ता में मुकेश सहनी ने कहा था कि मेरे और तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव महागठबंधन लड़ेगा. 

ये भी पढ़ें: VIP चीफ मुकेश सहनी बोले- 'मेरे और तेजस्वी के नेतृत्व में...', दिलीप जायसवाल को भी दिया जवाब