Bihar News: बिहार में सुधा दूध का दाम बढ़ा दिया गया है. यानी बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (कॉम्फेड) ने सुधा डेयरी दूध की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. नई दरें गुरुवार (22 मई, 2025) से लागू होंगी. नई कीमतों में 2-3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने सरकार निशना साधा है. 

आरजेडी ने सराकर पर साधा निशाना

आरजेडी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, "पहले सिलेंडर के दाम पचास रुपये बढ़ाए गए, फिर आज दूध के दाम भी बढ़ा कर बिहार की जनता की जेब पर डाका डाल रही है ये डबल इंजन सरकार. इन लोगों के दो चेहरे हैं, नक़ली चेहरा मंच से बड़ी बड़ी घोषणायें करता है और असली चेहरा लोगों की ज़िंदगी मुहाल कर देता है. गरीब कैसे बनाएगा दो वक्त की रोटी, अपने बच्चों को कैसे पालेगा, इन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं. 

दरअसल सुधा ने अपने प्रॉडेक्ट पर दाम बढ़ा कर सुधा गोल्ड फुल क्रीम दूध की कीमत 62 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी है. 55 रुपये में मिलने वाला सुधा शक्ति दूध अब 57 रुपये में मिलेगा. सुधा गाय के दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. नई दर के मुताबिक सुधा गाय का दूध अब 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. पहले इसकी कीमत 52 रुपये थी. 

कॉम्फेड ने महंगाई को जिम्मेदार ठहराया

वहीं सुधा डेयरी में मूल्य वृद्धि के लिए कॉम्फेड ने महंगाई को जिम्मेदार ठहराया है. उत्पादन लागत में वृद्धि, पशु आहार की कीमतों में वृद्धि और वितरण लागत में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया गया है. बताया गया कि महंगाई के कारण दूध के दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था. हालांकि सुधा के दूध के अलावा अन्य किसी भी खाने के सामान पर सुधा ने दाम नहीं बढ़ाए हैं, लेकिन दूध जैसी रोजमर्रा की चीजों पर दाम बढ़ जाना आम लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी है. 

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर, बिहार-झारखंड में जल्द होगी मानसून की एंट्री, जानें ताजा अपडेट