नालंदा: देश की लड़कियां लड़कों से किसी मामले में कम न रहें इसके लिए सरकार लंबे समय से प्रयासरत है. समाज के हर क्षेत्र में लड़के और लड़कियों को बराबर का अधिकार मिले इसके लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है. इसी क्रम में बिहार के नालंदा से एक अच्छी खबर आ रही है, जहां के सैनिक स्कूल में लड़कियों का भी नए सत्र से एडमीशन शुरू हो जाएग.


बता दें कि बिहार सरकार की पहल पर रक्षा मंत्रालय ने पहली बार सैनिक स्कूल नालंदा में छात्राओं के नामांकन की स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब सूबे की लड़कियां भी लड़को की तरह सैनिक स्कूल में एडमीशन लेकर पढ़ाई करेंगी. साथ ही आगे चल कर देश की सेवा करेंगी.


इस बात की जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल नालंदा के प्रिंसिपल कर्नल तमोजीत विश्वास ने बताया कि छात्राओं के नामांकन के लिए हमारे स्कूल को स्वीकृति मिल चुकी है और अगले वर्ष अप्रैल के महीने से छठी क्लास की गर्ल्स कैडेट को शिक्षा के साथ-साथ मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी.


उन्होंने कहा कि जो इंडियन आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में जाना चाहते हैं वे सैनिक स्कूल के माध्यम से अच्छी पढ़ाई करके अच्छी तालीम लेकर के सिविल सर्विस में जा सकते हैं और हम उनको पूरी तरीके से तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां आगे चलकर देश, अपने परिवार और  स्कूल का नाम रौशन करेंगी.