बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपहरण की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने रविवार के अहले सुबह एक स्वर्ण व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर लिया और उसकी रिहाई के लिए एक करोड़ फिरौती की मांग की है. घटना जिले के गरहारा थाना क्षेत्र के बारो बाजार की है.
इधर, घटना के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने बाजार बंद कर दिया है और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं. स्थानीय व्यवसायियों ने अपराधियों पर बीती रात गोलीबारी कर दहशत फैलाने का भी आरोप लगाया है.
मिली जानकारी के अनुसार बारो बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर का बेटे मोहित कुमार जब आज सुबह क्रिकेट की प्रेक्टिस करने के लिए मैदान की ओर जा रहा था, उसी वक्त कार सवार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया और बाद में मुकेश ठाकुर के मोबाइल पर कॉल कर एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है.
बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है. उनका कहना है कि पुलिस जांच में जुटी है जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार: पत्नी के भ्रष्टाचार मामले में बयान देकर फंस गए मंत्री अशोक चौधरी, तेजस्वी ने बोला हमला, कही ये बात बिहार: मिथिलांचल में भाइयों के कल्याण के लिए बहनें मनाती हैं सामा-चकेवा का पर्व, यहां जानें- त्योहार से जुड़ी मान्यता