Lok Sabha Elections 2024: मधुबनी लोकसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार अली अशरफ फातमी 30 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे. उनके समर्थन में महागठबंधन ने संयुक्त रूप से रविवार (28 अप्रैल) को प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जहां मौजूद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने नरेंद्र मोदी के 400 पार वाले नारे पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 400 से ज्यादा तो 420 होता है. उन्होंने कहा कि 'मोदी जी आप जनता को मूर्ख मत बनाइए'


समीर महासेठ का पीएम पर निशाना


समीर महासेठ ने कहा कि "हमारे नेता तेजस्वी जी का साफ कहना है कि आप 17 महीना बनाम 17 साल को देखिए. प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि 400 पार, तो हम उस पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन 400 से ज्यादा तो 420 होता है. जनता को मोदी जी आप मूर्ख मत बनाइए, मोदी सरकार 420. जनता 40 में से 40 सीट मोदी जी को देगी या महागठबंधन को देगी ये जनता पर है."


बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि झंझारपुर और मधुबनी लोकसभा में गोद लिए गए किसी भी गांव को आप दिखाईये की वहां क्या काम हुआ है? ये आपका टेस्ट है, जो दूसरे को एक उंगली दिखाता है उसकी ओर खुद 4 उंगली रहती है. आपने हमको विधानसभा में तोड़ने का काम किया. इसका परिणाम है कि आज झंझारपुर से वीआईपी के सुमन महासेठ और मधुबनी से अली अशरफ फातमी उम्मीदवार हैं. हमने अपने उद्योग मंत्री के कार्यकाल में बिहार में जितना इन्वेस्टमेंट लाया उतना किसी ने नहीं लाया.


'39 सांसद होते हुए भी बिहार को क्या मिला?'


समीर महासेठ ने कहा कि बिहार के 39 सांसद होते हुए भी आपको क्या मिला? बिहार और झारखंड मिलाकर 54 एमपी हुवा करते हैं. लेकिन गुजरात के 26 एमपी को जितना मिला उसकी तुलना में दोनों राज्य मिलाकर मोदी जी ने कितना दिया? बता दें कि तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है.  इससे पहले सभी पार्टियां वोटर्स को अपने पक्ष में करने में जुटी हैं. अपने कामों को जनता के बीच गिनाने की कोशिश हो रही है साथ ही एक दूसरे पर जमकर निशाना भी साधा जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Election 2024: महाराजगंज से पूर्व MP प्रभुनाथ सिंह के बेटे ने ठोकी ताल, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश बोले- कोई चुनौती नहीं है