सिवान: बिहार के सिवान जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंसोपाली गांव का है, जहां चौथी शादी रोकवाने गई पुलिस की टीम पर दूल्हे के परिजनों ने हमला कर दिया. इस घटना में पदाधिकारी समेत तीन जवानों के घायल होने की सूचना है. मिली जानकारी अनुसार बासोंपाली गांव निवासी सलाउद्दीन की शादी गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के नया बाजार गांव में हुई थी. 


बाइक के लिए पत्नी छोड़ा


शादी के एक महीने बाद तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद नवविवाहिता से युवक और उसके परिजन बाइक की मांग करने लगे. इस मामले में कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. युवक ने नवविवाहिता को उसके घर पहुंचा दिया और कहा कि जब तक बाइक नहीं लाओगी, तब तक मत आना, जिसके बाद तकरीबन तीन सालों से वह अपने मायके में ही रह रही है.


दूल्हे के परिजनों ने किया हमला


युवती की पिता ने बताया कि पत्नी को मायके भेजने का बाद युवक चौथी शादी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमालहाता करने जा रहा था. सब कुछ तय था और 22 मई को शादी होने वाली थी, लेकिन उसकी पहली पत्नी अपने परिजनों को लेकर वहां पहुंच गई और शादी रुक गई. इधर, तीसरी पत्नी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, ऐसे में छापेमारी करते हुए पुलिस रविवार की देर शाम बासोंपाली गांव पहुंची, जहां आरोपी के परिजनों ने पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए पथराव कर दिया, जिसमें गश्ती दल प्रभारी अभिनंदन और दो जवान घायल हो गए. 


30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक अभिनंदन की ओर से मुफस्सिल थाने में 10 नामजद और करीब 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें बीजेपी सिवान सदर के मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह को भी नामजद किया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि गश्ती दल चौथी शादी रुकवाने के लिए गई थी, तब तक दूल्हे के परिजनों ने विवाद करते हुए पुलिस पथराव कर दिया, जिसमें एक पदाधिकारी सहित दो जवान घायल हो गए.


यह भी पढ़ें -


बिहार: पालीगंज MLA संदीप सौरव का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, आतंकी संगठन की तस्वीरें की शेयर


बिहारः ‘बदहाल’ स्वास्थ्य व्यवस्था पर मंगल पांडेय का जवाब- पहले हुआ रहता काम तो आज नहीं होती दिक्कत