पटना: बिहार में शराब को लेकर अभी घमासान छिड़ा हुआ है. बीजेपी शराब के मुद्दे पर सरकार को हर तरफ से घेर रही है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) आक्रामक हो गई है. वहीं, एक बार फिर विधान सभा (Bihar Legislative Assembly) में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि तीन से चार दिन में जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार जिम्मेदारी लेने के बजाय दोषारोपण कर रही है. मेरे संबंधी यदि शराब में जुड़े हैं तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए. 


'मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया गया'


विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव घबराहट में एक बयान तक नहीं दे रहे हैं. मेरी आवाज दबाने के लिए मेरे ऊपर आरोप लगाया गया कि मेरे संबंधी के यहां शराब मिली. इस पर शकील अहमद और भाई वीरेंद्र का भी बयान आया, वो दुखद है, उस गांव के अंदर शराब पकड़ाया है, जिसके घर से शराब मिला है, उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है और मेरा वो रिश्तेदार भी नहीं है. मुनचुन कुमार के घर शराब मिली है, वो तो जेडीयू का झंडा लगाकर चलता है. सत्ता संरक्षित है.


तेजस्वी यादव माफी मांगे- नेता प्रतिपक्ष


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेरे समधी के घर से शराब नहीं मिली. मेरे समधी तो यहां रहते भी नहीं हैं, मुनचुन कुमार पर पुलिस ने मुकदमा कर करवाई कर रही है. तेजस्वी यादव, शकील अहमद और भाई वीरेंद्र माफी मांगे. माफी नही मांगा, तो मानहानी का मुकदमा करूंगा. सोशल मीडिया पर पेशेवर लोगों ने गलत न्यूज फैलाया, जिसने गलत समाचार चलाया है उस पर मुकदमा हुआ है.


'एक-एक चेहरे को उजागर करूंगा'


बीजेपी नेता ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट सरकार सदन में रखे. लोगों को पता चलना चाहिए कि सच्चाई क्या है? तेजस्वी यादव माफी नहीं मागेंगे तो मानहानि का मुकदमा करुंगा. एक-एक चेहरे को उजागर करूंगा. झूठा आरोप और छवि धूमिल कीजियेगा तो मानहानि का दावा ठोकूंगा.


ये भी पढ़ें: ‘बिहार में भाजपा शासित राज्यों से आ रही शराब’, तेजस्वी का BJP पर बड़ा आरोप, यूपी और हरियाणा का लिया नाम