सिवान: बिहार में लॉकडाउन लागू है. हर एक चौक-चौराहों पर पुलिस जवान तैनात हैं. इसके बावजूद अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला बिहार के सिवान जिले का है, जहां शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के जरती माई मंदिर के पास की है.


घटना को अंजाम देकर फरार हो गए अपराधी


मृतक की पहचान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विदुरती हाता निवासी बाबर अली के रूप में की गई है. मिली जानकारी अनुसार बाबर अली शनिवार को किसी काम से सराय थाना क्षेत्र के बाईपास रोड से जा रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने जरती माई मंदिर के पास उसे गोली मार दी और आसानी से फरार हो गए.


घटना की जांच में जुटी पुलिस


घायल अवस्था में स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी और नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि बाबर अली पिछले 10 सालों से जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था और उसका भी आपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हत्या जमीन से जुड़े किसी विवाद के कारण ही की गई है.


यह भी पढ़ें -


पप्पू यादव को डॉक्टरों की टीम ने रेफर किया पटना, तबीयत बिगड़ने के बाद लिया फैसला


बिहार: क्षेत्र से गायब तेजस्वी यादव और LJP सांसद पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लापता का लगाया पोस्टर