पटना: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार निगरानी विभाग की टीम में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण के निदेशक गणेश कुमार उर्फ गणेश राम के आवास पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग (निगरानी अन्वेषण ब्यूरो) की ओर से छापेमारी की गयी है.


निगरानी में दर्ज कराई गई थी एफआईआर


दरअसल, कृषि विभाग के अधिकारी गणेश कुमार के खिलाफ निगरानी थाने में 11 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कराया गया है. परिवादी द्वारा उनपर आय से एक करोड़ 44 लाख रुपये अधिक की संपत्ति रखने आरोप लगाया गया है.


अधिकारी के घर से नकद बरामद


इधर, शिकायत पाने के बाद शनिवार की दोपहर गणेश कुमार के आशियाना नगर के मजिस्ट्रेट कॉलोनी रोड नम्बर एक स्थित आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान विभिन्न बैंकों और बीमा पॉलिसी में निवेश सहित जमीन के कागजात मिले हैं.


कागजात के साथ ही लाखों के जेवरात और 5 लाख 10 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं. फिलहाल निगरानी की टीम की तलाशी के काम में जुटी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरों के अनुसार गणेश कुमार की वार्षिक संपत्ति की विवरणी में निवेश से संबंधित इन कागजातों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.


अधिकारियों ने कही ये बात


डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि कृषि अधिकारी के खिलाफ निगरानी में शिकायत दर्ज हुई थी. इस मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया था, इसके बाद छापेमारी की जा रही है. वहीं, छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी सत्यनारायण राम का कहना है कि कृषि अधिकारी गणेश राम की मौजूदगी में छापेमारी चल रही है. वे घर में ही हैं. आवास से कई तरह के कागजात की बरामदगी हुई है. आवास को पूरी तरह से सर्च किया जा रहा है,अभी छापेमारी चलेगी.


यह भी पढ़ें -


BSEB Inter Exam: एक परीक्षार्थी के लिए 19 कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी, जानें- क्या है पूरा मामला?




RJD नेता जगदानंद सिंह पर भड़के तेज प्रताप, कमरे के सामने जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला