Khagaria News: खगड़िया में शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. भाई की शादी में उसकी बहन डीजे पर डांस कर रही थी. यह बात महिला के पति को पसंद नहीं आई. इसके बाद खौफनाक कदम उठाते हुए उसने फांसी लगाकर जान दे दी. पूरा मामला बीते रविवार (21 अप्रैल) की रात का है. घटना खागड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के गोरयामी पंचायत के लड़ही गांव की है.


मृतक की पहचान सदर प्रखंड के भदास गांव के नया टोला निवासी नंद किशोर साह के पुत्र सज्जन कुमार के रूप मे हुई है. वह अपने साले की शादी में ससुराल आया था. स्थानीय कुछ लोगों ने इस मामले में बताया कि शख्स अपनी पत्नी को परिवार की अन्य महिला सदस्यों के साथ डांस करते देख आग-बबूला हो गया. ऐसी बात भी कही जा रही है कि उसने डांस करने से मना भी किया था. बाद में उसने ससुराल में ही एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली.


जहां डोली आने वाली थी वहां से उठी अर्थी


इस घटना के बाद खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. बताया जाता है कि बारात जाने के लिए दूल्हे के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्य तैयार हो रहे थे. इसी दौरान दूल्हे के बहनोई की खोज शुरू हुई तो लोगों ने एक कमरे को बंद पाया. काफी आवाज के बाद भी जब अंदर से किसी ने नहीं खोला तो लोगों ने दरवाजे को तोड़ दिया. तब देखा गया कि सज्जन कुमार ने के गले में फंदा लगा है. वह रस्सी से लटका हुआ है. लोग उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


क्या कहती है पुलिस?


इस पूरे मामले में अलौली थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि एक युवक ने गले में रस्सी का फंदा लगा लिया है. मौके पर पुलिस पहुंची थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घर में शादी का माहौल था. घर के सभी सदस्य डीजे पर डांस कर रहे थे. दूल्हे की बहन भी डीजे पर डांस कर रही थी. कहा जा रहा है कि इस बात से उसका पति नाराज था. उसने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी पता चलेगा. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.


यह भी पढ़ें- Pawan Singh Exclusive: आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के पीछे क्या है वजह? पहली बार बोले पवन सिंह