MP Tariq Anwar: कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने शुक्रवार को बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने बीजेपी पर सेना की बहादुरी का श्रेय लेने का आरोप लगाया है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी हर चीज को राजनीतिक रंग देती है.
तारिक अनवर का पीएम मोदी पर तंज
कटिहार के सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सेना के शौर्य और पराक्रम को लेकर बीजेपी की तिरंगा यात्रा निकालने पर टिप्पणी करते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी हर चीज को कैश कराना चाहती है, जो श्रेय देश की सेना को जाना चाहिए, उसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार लेना चाहती है."
सांसद ने कहा कि पिछली बार 2019 में भी उन्होंने यही काम किया था. मोदी और भारतीय जनता पार्टी हर चीज को राजनीतिक रंग देने का काम करती है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने आगे कहा, "पहलगाम हमले के बाद देश में जो माहौल बना था, उसमें सभी राजनीतिक दलों और आम जनता ने एकजुट होकर सरकार का साथ दिया था. अब समय है कि राजनीति से ऊपर उठकर सरकार को केवल श्रेय लेने से बचना चाहिए और सेना को उसका पूरा सम्मान और श्रेय देना चाहिए."
वहीं उन्होंने दरभंगा में राहुल गांधी को रोकने के लिए सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दलितों और पिछड़ों से संवाद करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया.
वहीं कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने साफ किया कि पी. चिदंबरम जैसे वरिष्ठ नेता के विचारों को बेवजह विवाद में नहीं बदलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बयान आलोचना के तौर पर नहीं बल्कि आत्ममंथन की भावना से दिया गया है, जिसे पार्टी के लोकतांत्रिक ढांचे का हिस्सा माना जाना चाहिए.
'बिहार में महागठबंधन पूरी तरह संगठित'
कांग्रेस सांसद ने भरोसा जताया कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह संगठित, सक्रिय और जनता के साथ है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों पर वोट करेगी. उन्होंने कहा कि परिवर्तन की इस लहर में महागठबंधन की जीत तय है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'चुनावी नौटंकीबाज लोग...', विजय सिन्हा ने विपक्ष के इन दो नेताओं को बता दिया अराजकता का सूचक