Bihar Politics: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा की सभा पर सियासी घमासान मचा हुआ है. प्रशासन की अनुमति नहीं होने के बावजूद उन्होंने अंडेबकर हॉस्टल में छात्रों को संबोधित किया. जबरन कार्यक्रम करने पर राहुल गांधी सहित 20 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था.

राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को घेर रहा है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दो टूक कहा कि उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है. राहुल गांधी की गलती क्या है. कांग्रेस नेता दलित पिछड़ों से संवाद करने गए थे. शत्रुघ्न सिन्हा शुक्रवार (16 मई, 2025) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा, "कहावत है जब ऐसे दोस्त हों तो दुश्मनों की क्या आवश्यकता है. राहुल गांधी का बिहार दौरा सफल रहा. मुकदमा दर्ज होने से कांग्रेस सांसद की लोकप्रियता बढ़ी है."

राहुल गांधी मामले में क्या बोले शत्रुघन सिन्हा?

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "राहुल गांधी पिछड़े दलित समाज के लोगों से बात करने गए थे. क्या संवाद करना गलत है? मुकदमा दर्ज होने से कांग्रेस नेता की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है." गुरुवार (15 मई, 2025) की शाम राहुल गांधी ने दिल्ली लौटने से पहले पटना एयरपोर्ट पर दरभंगा में प्रशासन ने छात्रों से बात करने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह संवाद कर लिया. अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भी राहुल गांधी के बयान पर मुहर लगा दी.

इंडिया गठबंधन के सवाल पर सुनाया डायलॉग

वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. काफी लोगों की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. मामला कोर्ट में होने की वजह से फैसले का इंतजार करना चाहिए. इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक होने के सवाल का जवाब देने से तृणमूल सांसद बचते नजर आए. शत्रुघ्न सिन्हा अपनी चर्चित फिल्म का डायलॉग 'खामोश' बोलकर चलते बने.  

ये भी पढ़ें- RJD के पोस्ट पर छिड़ा सियासी संग्राम, BJP बोली- नौवीं फेल तेजस्वी यादव घपले-घोटाले से नेता बने