Deputy CM Vijay Sinha: बिहार में चुनाव को अभी भले ही कुछ महीने बाकी हों, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप और सियासी बयानबाजी तेज है. बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के साथ कांग्रेस है, तो जेडीयू और बीजेपी एनडीए में शामिल हैं. इन दोनों गठबंधन के नेता एक दूसरे पर वार करने का कोई भी मौका नहीं चूकते. बीते गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दरभंगा में बिना अनुमति के अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से संवाद किया. इसके बाद से ही वो एनडीए नेताओं के निशाने पर हैं. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी के साथ-साथ तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया है.
क्या बोले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा?
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "ये परिवारवाद की जमींदारी के युवराज हैं. देश के विपक्ष के नेता और बिहार के विपक्ष के नेता दोनों अराजकता के सूचक हैं, न तो वे लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और न ही वे संविधान के नियमों को मानने वाले लोग हैं. ये लोग नेता नहीं बल्कि अभिनेता की भूमिका में हैं.
संविधान का मजाक उड़ाते हैं- विजय सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा ने ये भी कहा कि ये लोग अभिनेता बनने की कोशिश में वे संविधान का मजाक उड़ाते हैं. उन्हें समय पर अनुमति मांगनी चाहिए थी और अगर नहीं मिली तो बात करनी चाहिए थी, लेकिन वे (राहुल गांधी) बिहार आएंगे फिल्म देखने. पूरे देश में कहीं फिल्म नहीं देखेंगे, उन्हें यहां वोट की राजनीति करनी है. चुनाव का मौसम है इसलिए आए हैं. देश की जनता, बिहार की जनता, सब समझती है कि ये चुनावी नौटंकीबाज लोग हैं."