बांका: बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने बयानों की वजह से तो कभी अपनी दबंगई की वजह से गोपाल मंडल विवादों में रहते हैं. ताजा मामला बिहार के बांका जिले के श्याम बाजार का है, जहां शनिवार को जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ जमीनी विवाद सुलझाने पहुंचे थे. लेकिन वहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वे बैरंग अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए.

मिली जानकारी अनुसार जेडीयू विधायक आज शाम करीब 4 बजे श्याम बाजार के चंदवयगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर के सामने की जमीन पर पहुंचे. इधर, वहां मौजूद नंद किशोर साह सहित अन्य लोगों ने विधायक का विरोध करना शुरू कर दिया. दरअसल, विधायक जी का कहना था कि उक्त जमीन उन्होंने शंभू राय नामक व्यक्ति से खरीदी है और अब उनके जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसे वो खाली करवाने आए थे. उनकी मानें तो इस बाबत उन्होंने जिले के डीएम और एसपी को भी आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है.

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि जमीन उनकी है और उसके कागजात भी उनके पास हैं. ऐसे में जब उन्हें विधायक जी के आने की सूचना मिली तो वे मौके पर इकट्ठा हो गए और उनका विरोध करने लगे. ग्रामीणों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

मामले को बढ़ता देख जेडीयू जिला महासचिव नेता उमेश यादव, श्याम बाजार निवासी अनिरुद्ध यादव सहित काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और विधायक से इस मामले में पदाधिकारियों के पास जाने को कहा. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बौसी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ भागलपुर निकल गए.

बता दें कि सिकंदरपुर मौजा के 59 एकड़ जमीन पर करीब 300 घर बने हुए हैं. शेष कुछ जमीन खाली है, जिस पर लंबे समय से विवाद चला रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला है और दोनों ही पक्ष अपने-अपने कागजात दिखा रहे हैं. इस मामले में 144 और 107 की कार्रवाई दोनों पक्ष पर की जा चुकी है. इधर, इस मामले में नंदकिशोर साह ने जेडीयू विधायक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है और इस बाबत बौसी थाना में आवेदन भी दिया है.

यह भी पढ़ें -

गिरिराज सिंह के अधिकारियों की पिटाई वाले बयान पर CM नीतीश कुमार का आया रिएक्शन, जानें- क्या कहा? खबर का असर: 'शव' मामले में कटिहार एसपी ने दो ASI को किया निलंबित, मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट