पटना: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन दो पाली में आयोजित परीक्षा की पहली पाली में केमेस्ट्री और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस के परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी. हालांकि, 13 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा के पहले ही दिन 23 जिलों में 163 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित किए गए छात्रों में सबसे अधिक 33 छात्र भोजपुर के हैं.


सीसीटीवी के जरिए की जा रही है निगरानी


इधर, नालंदा में 28, जमुई में 29, पटना में 1, औरंगाबाद में 10, रोहतास और गया में 5-5, सारण में 6, सिवान में 7, दरभंगा में 3, मधुबनी में 5 समेत अन्य जिलों में कुल मिलाकर 163 छात्रों को निष्कासित किया गया है. गौरतलब है कि कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने को लेकर बीएसईबी ने विशेष तैयारी की है.


मास्क पर दिया जा रहा विशेष जोर


बता दें कि कोरोना काल में आयोजित परीक्षा में कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. खासकर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पर विशेष जोर दिया जा रहा है. वहीं, परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हर परीक्षार्थी की जांच की जा रही है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई सेंटरों पर गोला बना कर परीक्षार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है.


गौरतलब है कि इस बार पूरी परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने को लेकर विशेष तैयारी की गई है. इस बार सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के जरिए छात्रों की निगरानी की जा रही है. मिली जानकारी अनुसार प्रति 500 छात्रों पर एक वीडियो ग्राफर नियुक्त किया गया है और प्रति 25 छात्रों पर एक वीक्षक मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहार: प्राइवेट स्कूल में छात्रों ने की टीचर की पिटाई, जमकर की तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई घटना

बिहार: DGP ने बाईपास थाना प्रभारी और चौकीदार को किया निलंबित, DSP से की स्पष्टीकरण की मांग