गया: बिहार में बदलते मौसम के बीच हीट स्ट्रोक से हड़कंप मच गया है. गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) में शुक्रवार (16 जून) को हीट वेव से एक-एक कर कुल 18 मरीजों को भर्ती कराया गया. अचानक मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर अस्पताल प्रशासन में अफरातफरी मच गई. तुरंत इलाज के लिए व्यवस्था की जाने लगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हीट स्ट्रोक से भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई. अभी 16 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है.


48 बेड रखे गए हैं सुरक्षित


अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि गया जिले में बढ़ती भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. जिला प्रशासन के निर्देश पर अस्पताल में समुचित व्यवस्था की गई है. सिर्फ हीट वेव के मरीजों के लिए स्पेशल सेंट्रलाइज्ड यूनिट बनाया गया है जहां 48 बेड सुरक्षित रखे गए हैं. वहीं इसे देखते हुए डॉ. एनके पासवान को नोडल पदाधिकारी के रूप में और उपाधीक्षक डॉ. प्रदीप अग्रवाल को देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.


हीट स्ट्रोक वाले मरीजों के लिए क्या-क्या व्यवस्था?


बताया गया कि विशेष वार्ड में 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा पर्याप्त दवा की समुचित व्यवस्था की गई है. हीट वेव से ग्रसित मरीजों के तापमान को कम करने के लिए आइस पैक की भी व्यवस्था की गई है. बताया गया कि अगले दो से तीन दिनों तक हीट वेव का कहर अभी जारी रहेगा.


डीएम ने किया वार्डों का निरीक्षण


वहीं हीट वेव से अचानक बढ़ी मरीजों की संख्या को देखते हुए गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने वार्डों का निरीक्षण किया. मरीजों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अस्पताल अधीक्षक को समुचित और पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें- BJP MLA Raju Singh: अपहरण मामले में फरार BJP विधायक के घर की होगी कुर्की, पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार