पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिनों राजधानी पटना के 1,पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर शुरू करने की व्यवस्था की थी. बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा समेत अन्य जरूरी सामान से लैस कोविड वार्ड तैयार किया गया था. सभी तैयारियां करने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखकर कोविड केयर सेंटर को टेक ओवर करने की अपील की थी. 


सारा खर्च उठाने का किया था वादा


तेजस्वी यादव ने कहा था कि कोरोना काल में जनता के हितों के लिए सरकार उनके आवास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर को अपने क्षेत्राधिकार में ले और वहां कोरोना मरीजों का इलाज शुरू करे. इस काम में जिन सामानों की जरूरत होगी उसका खर्च भी नेता प्रतिपक्ष ने उठाने की बात की थी. लेकिन सरकार तेजस्वी के आवास में बने कोविड केयर सेंटर को टेक ओवर नहीं करेगी. 


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष के पत्र का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा, " आवासीय परिसर को कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित करने के संबंध  में कहना है कि आवासीय परिसर का प्रयोग रहने के लिए किया जा सकता है. चूंकि आवासीय परिसर पूरी तरह से आवासीय क्षेत्र में अवस्थित है. इसलिए वहां कोरोना मरीजों का इलाज संभव नहीं है."


सरकार के पास उपलब्ध हैं बेड


पत्र में राज्य के सभी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध बेड और फिलहाल रिक्त पड़े बेड की जानकारी देते हुए मंगल पांडेय ने कहा, " अभी भी सरकार के पास पर्याप्त संख्या में रिक्त ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं, जहां रोगियों का इलाज किया जा सकता है. साथ ही आवश्यकतानुसार बेड की संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है."


उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा, " आपसे आग्रह होगा कि आप भी अपने माध्यम से आम जनों को बताएं कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है, ऐसे में वो अपना इलाज अस्पतालों में कराएं. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए महामारी के समय सरकार की मदद करें."


अंत में मंत्री ने कहा, " मैं आशा करता हूं कि नेता विरोधी दल जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए आपके समक्ष भी जो समस्याएं आती हैं या जो भी सुझाव आते हैं, उससे आप बेझिझक मुझे अवगत करा सकते हैं ताकि इस कोरोना महामारी के समय आम जनों को हम सभी लोग मिलकर बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सके और उन्हें राहत पहुंचा सकें."


यह भी पढ़ें -


Bihar Elections 2020: स्टार प्रचारकों के उड़न खटोले पर BJP ने खर्च किए 24 करोड़ रुपये से भी अधिक- रिपोर्ट


बिहारः एक महीने में आधे से भी कम हो गए नए संक्रमित, 12,222 से घटकर 5,154 हो गई संख्या