गया: बिहार के गया जिले के सात लोगों की गुरुवार को उत्तरप्रदेश के आगरा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर, हादसे में मारे गए लोगों के प्रति सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है.


एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की


मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगरा के एतमाउदौला में बिहार के लोगों की सड़क हादसे में हुई मृत्यु पर गहरा दुख जताते हुए उनके आश्रितों को तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है.


मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज की निःशुल्क व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली स्थित बिहार के स्थानिक आयुक्त को उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय स्थापित कर तत्काल सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है. वहीं, उन्होंने दुर्घटना के सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की है.


नौ लोगों की मौके पर हो गई मौत


बत दें कि उत्तरप्रदेश के आगरा हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बिहार के गया जिले के अलग-अलग जगह रहने वाले सात और झारखंड के चतरा के दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का शिकार हुए बिहार झारखंड के सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार थे.


दरसअल, आगरा के एतमाउदौला थाना क्षेत्र के मंडी समिति के पास ट्रक और स्कॉर्पियो को जबरदस्त टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.


यह भी पढ़ें -


केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चलाई बैलगाड़ी, शिव बारात में हुए शामिल



मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करने की मांग पर भड़की BJP, कहा- यादव नेताओं को उभरने नहीं देना चाहते तेजस्वी