ACS S Siddharth News: सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. मनुष्य जन्म से लेकर बुढ़ापे तक हमेशा कुछ ना कुछ सीखता रहता है और जिसे सीखने की लालसा होती है, वह हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कुछ ना कुछ सीखने की मंशा जाहिर करता है. ऐसी ही इच्छा शक्ति रखने वाले चर्चित चेहरे हैं, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, जो शिक्षा विभाग में तो सुर्खियों में हमेशा बने ही रहते हैं. अब पायलट की भूमिका में भी वह लोगों की तारीफें बटोर रहे हैं.
प्लेन उड़ाने की फोटो और वीडियो वायरल
इन दिनों उनकी प्लेन उड़ाने का वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रही है. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और वर्तमान में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ कैबिनेट सचिव भी हैं. एस सिद्धार्थ हमेशा कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं.
चाहे शिक्षा विभाग को सुधारने की बात हो या बच्चों के पठन-पाठन की जानकारी लेनी हो. उनके कई ऐसा वीडियो वायरल हुए हैं, जिससे आम लोग प्रेरित हुए हैं. गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हुई है, जिसमें वह पायलट की वेश-भूषा में दिख रहे हैं.
विमान उड़ाने की ललक बनाया पायलट
यह फोटो शिक्षा विभाग के एक्स अकाउंट से शेयर की गई है, जिसमें लिखा गया है ACS शिक्षा विभाग, डॉ. एस. सिद्धार्थ आज भी छात्र की भूमिका में रहते हैं. ये तस्वीर गुरुवार की सुबह 8 बजे की है, जब वो अपने एरोनॉटिकल कौशल को और प्रखर करते नजर आ रहे हैं. विमान CESSNA 172 में अकेले उड़ान भरते हुए उनके सीखने की ललक को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
ACS का कहना है कि सीखने की न तो कोई उम्र होती है न ही कोई सीमा. हम एक छात्र की भूमिका में ही अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठता को प्राप्त कर सकते हैं. "तो आइए, हम भी अपने सीखने की चाह को जिंदा रखें और अपने सपनों को साकार करें."
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: आरा में 18 साल के ऑटो चालक की दिनदहाड़े हत्या, करीब से मारी 6 गोलियां