Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. पटना में कई जगहों पर '25 से 30 फिर से नीतीश' के पोस्टर लगाए गए हैं. इस पर अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया आई है. गुरुवार (17 अप्रैल) को एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं. 2025 का जो चुनाव है उसका आगाज हम लोग कर चुके हैं. आपने देखा होगा प्रत्येक जिला स्तर पर एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ और हमारा स्लोगन भी यही था.

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है आज किसी विपक्षी पार्टी के पास इतनी ताकत नहीं है कि वो विकास पर चर्चा कर सके. मैंने एक बार चुनौती भी दी है कि जो लोग दिनभर गाल बजाते रहते हैं अगर उनमें हिम्मत है तो विकास पर आकर चर्चा करें. क्योंकि जनता सरकार को इसलिए चुनती है कि वो विकास करे. विकसित बिहार बनाए. 

'मरता क्या नहीं करता'

दूसरी ओर महागठबंधन की बैठक को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मरता क्या नहीं करता? इन विपक्षियों को अब लग रहा है कि बिहार के विकास के बारे में हम कुछ नहीं बोल सकते हैं अब वो अफवाह और दुष्प्रचार करके अपनी रणनीति तैयार करेंगे. जिस तरह लोकसभा में उन्होंने कोशिश की, इस बार उनकी साजिश नहीं चलने वाली है. वे लोग इकट्ठा इसलिए हो रहे हैं क्योंकि उनकी नाव डूबने वाली है.

'कांग्रेस झोला टांगने वाली पार्टी नहीं'

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के इस बयान पर कि तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा इस पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव अपने आप पद बांट लेंगे तो कांग्रेस कोई झोला टांगने वाली पार्टी नहीं है. अगर कांग्रेस अपने को बिहार में झोला टांगने वाली पार्टी मानती है तब तो ठीक है. तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी राज करें."

यह भी पढ़ें: महागठबंधन की बैठक से पहले नीतीश कुमार की पार्टी के निशाने पर RJD, कहा- ‘राजनीतिक रत्न’ का जेल में गृह प्रवेश