Manoj Jha News: पटना में आज (17 अप्रैल) महागठबंधन में शामिल दलों की बैठक होने वाली है. आरजेडी और कांग्रेस के साथ अन्य दलों के नेता इस बैठक में शामिल होंगे. इसी साल (2025) विधानसभा का चुनाव है इस लिहाज से अब से होने वाली हर बैठक महत्वपूर्ण होने वाली है. आज की बैठक को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने काफी कुछ बताया है. उन्होंने एनडीए (NDA) पर भी हमला बोला है.
'कितनी सीट किसको मिल जाए ऐसा कुछ नहीं…'
एक सवाल के जवाब में एनडीए के नेताओं पर हमला करते हुए कहा, "उनकी तो आदत है, साहब तेरी सुबह की जय… साहब तेरी शाम की जय, तो उनको मुबारक." आरजेडी सांसद मनोज झा ने बैठक को लेकर कहा कि सीट शेयरिंग होगी या क्या होगा… पहली मीटिंग का एक अलग उद्देश्य होता है कि हम साथ लड़ेंगे. इस बैठक को उसी प्रकार से देखा जाना चाहिए. कितनी सीट किसको मिल जाए ऐसा कुछ नहीं होता है."
सांसद मनोज झा ने बताया बैठक का उद्देश्य
आरजेडी नेता मनोज झा ने इस बैठक का मूल उद्देश्य बताया. कहा कि तमाम जो हमारे गठबंधन के दल हैं वो एक साथ बैठें और ये तय करें कि बिहार में जो हाहाकार है उसके लिए एक सशक्त विकल्प चाहिए और जीतने की क्षमता सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है.
मनोज झा ने किया भागलपुर के वीडियो का जिक्र
तेजस्वी यादव के सीएम फेस से जुड़े सवाल के जवाब में मनोज झा ने कहा कि एनडीए के लोगों से ऑफ कैमरा पूछिएगा कि किस चेहरे से लड़ रहे हैं वो? किस चेहरे के खिलाफ? मनोज झा ने भागलपुर के एक वीडियो का जिक्र किया. उस वीडियो के बारे में कहा, "याद है वो लीक्ड वीडियो? बीजेपी के तमाम बड़े लोग थे. केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य के स्तर के मंत्री थे. क्या कह रहे थे कि तेजस्वी को अटैक मत करो. उसकी छवि बहुत अलग है. क्या साबित करता है? लीडरशिप वहीं सन्निहित है."
यह भी पढे़ें- RJD MLA Ritlal Yadav: जेल भेजे गए विधायक रीतलाल यादव, जताई हत्या की आशंका, जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार