नए साल में शराब पीकर चलाएं वाहन और छलकाए जाम तो खैर नहीं है. नव वर्ष को लेकर गया पुलिस अलर्ट मोड में है. शहर में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन से लेकर सभी चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी और जांच की जा रही है.

Continues below advertisement

नए साल का स्वागत करने के लिए लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. ज्यादातर लोग 31 दिसंबर की रात पार्टी के साथ नए साल का आगाज करते हैं. वहीं नए साल को लेकर गया पुलिस भी सतर्क है.

नए साल पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

बिना हेलमेट के बाइक और बिना वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन सड़कों पर दौड़ा रहे है तो सावधान हो जाइए. गया पुलिस सघन वाहन चेकिंग कर वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, तो वहीं नए साल में शराब पीकर पार्टी मनाने या वाहन चलाने वाले और सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों की अब खैर नहीं है. वैसे लोगों पर गया पुलिस की विशेष नजर है.

Continues below advertisement

पुलिस संवेदनशील इलाकों में करेगी विशेष जांच

जानकारी के अनुसार, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, व्यस्त बाजारों और संवेदनशील इलाकों में विशेष चेकिंग लगाए जाएंगे. पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. शहर के समाहरणालय के समक्ष सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग की गई.

पिकनिक स्पॉट वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बलों की होगी तैनाती

सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने मंगलवार को बताया को पिकनिक स्पॉट वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भी पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग और ब्रेथ एनलाइजर से जांच की जाएगी. संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में भी पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.

ये भी पढ़िए- बिहार: सरकारी आवास पर सियासत तेज, RJD ने जेडीयू सांसदों और मांझी के बंगले को लेकर लिखा पत्र