पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नेता और पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने दोबारा जेडीयू का दामन थाम लिया है. विधानसभा चुनाव 2020 में टिकट नहीं मिलने की वजह से पार्टी से बगावत करने वाले मंजीत सिंह को शनिवार को सांसद ललन सिंह ने जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, मंत्री लेसी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.
मंजीत सिंह अपने घर वापस आए
इधर, जेडीयू में शामिल होने पर मंजीत सिंह और समर्थकों का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के जेडीयू में शामिल होने पर पार्टी को और मजबूती मिलेगी. इधर, मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि पार्टी में फिर से शामिल होने पर मंजीत सिंह को बधाई. वहीं, ललन सिंह ने कहा, " मंजीत सिंह अपने घर वापस आये हैं. बीच में कहीं-कहीं दौरे पर चले गए थे. समता पार्टी के समय से ही वे पार्टी के सदस्य रहे हैं. विधायक और कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने बेहतर काम किया है"
बात कम, काम ज्यादा करते हैं मंजीत
ललन सिंह ने कहा कि मंजीत बोलते कम, काम ज्यादा करते हैं. विधानसभा चुनाव 2020 में भी बैकुंठपुर सीट लेने के लिए जेडीयू ने बहुत प्रयास किया ,लेकिन वह सीट बीजेपी के पास चली गई. इधर, पार्टी में दोबारा शामिल हुए पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा, " मेरे हृदय में जेडीयू है, इस वजह से दूसरी जगह नहीं गया. मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. लेकिन हार गया. अगर जीतता, तो एनडीए का समर्थन करता. नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक पिता हैं. मैं नीतीश कुमार की विचारधारा की राजनीति करता हूं."
यह भी पढ़ें -
जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबर को तेज प्रताप यादव ने बताया गलत, कहा- 'मुझसे क्यूं होंगे नाराज'