पटनाः जातीय जनगणना की मांग को लेकर आज बिहार के 10 दलों के 11 बड़े नेता दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं . इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश साहनी भी शामिल हैं. बड़ी बात ये है कि इस दल में बीजेपी के नेता जनक राम भी शामिल हैं. ये प्रतिनिधि मंडल बिहार भवन से निकलकर साउथ ब्लॉक में मौजूद पीएम के दफ्तर पहुंच चुका है. 


पीएम से मुलाकात से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जातीय जनगणना बिहार के हित में है, इससे प्रदेश का विकास होगा. बिहार की सर्वदलीय टीम में शामिल बीजेपी नेता जनक राम ने पीएम से मुलाकात से पहले कहा कि पीएम का फ़ैसला सबको मंजूर होगा. वहीं बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है हम सकारात्मक रुख से प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री हमारा सहयोग करेंगे.


दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी की बिहार इकाई दो उपमुख्यमंत्रियों या बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित अपने वरिष्ठ नेताओं को नहीं भेज रही है. नीतीश कुमार सरकार में कैबिनेट मंत्री जनक राम प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी की बिहार इकाई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर बैठक के लिए चार अगस्त को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मांग पर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद देश में जाति आधारित जनगणना की मांग करते रहे हैं.


प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं ये सदस्य



  • नीतीश कुमार - मुख्यमंत्री

  • तेजस्वी यादव - नेता प्रतिपक्ष, आरजेडी

  • विजय कुमार चौधरी - जेडीयू

  • जनक राम - बीजेपी

  • अजीत शर्मा - कांग्रेस

  • महबूब आलम - भाकपा माले

  • अख्तरुल ईमान - एआईएमआईएम

  • जीतन राम मांझी - हम

  • मुकेश सहनी - वीआईपी

  • सूर्यकांत पासवान - भाकपा

  • अजय कुमार - माकपा


गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बातचीत के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पत्र लिखा था. कई दिनों के बाद जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के पत्र का जवाब दिया और इसके बाद उन्हें मिलने का समय दिया गया. नीतीश कुमार रविवार की शाम ही दिल्ली पहुंच गए थे. उनके अलावा भी प्रतिनिधिमंडल के बाकी सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब देखना होगा कि बैठक के बाद आज क्या कुछ निर्णय लिया जाता है.


यह भी पढ़ें- 


Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर खुश दिखे तेज प्रताप यादव, राखी बंधवाकर बचपन को किया याद


बिहारः तेज प्रताप ने किया फेसबुक पोस्ट, आधा राज नहीं दे सकते तो 5 गांव ही दे दो, हम वहीं खुशी से खाएंगे