AC Blast in District Judge office Gaya: गया व्यवहार न्यायालय में गुरुवार (02 मई) की सुबह जिला जज के कार्यालय कक्ष में आग लग गई. जज कार्यालय में लगे एसी से अचानक जोरदार ब्लास्ट की आवाज आई, जिसके बाद कोर्ट परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरा–तफरी मच गई. उस समय कोर्ट में मौजूद कर्मी जज कार्यालय की ओर दौड़ पड़े. तभी लोगों ने देखा कि कार्यालय कक्ष से धुआं निकल रहा है. अंदर देखा गया तो एसी में आग लगी हुई थी.

  


कोर्ट में मची अफरा-तफरी


कोर्ट में मौजूद कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लिया. बताया जाता है कि आग लगने के कारण उठ रहे धुआं से कोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिवक्ताओं में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आग गया व्यवहार न्यायालय के सबसे ऊपर के तल्ले पर जज कार्यालय में लगी थी.


फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू


आग पर काबू पाए जाने के बाद कोर्ट में स्थिति समान्य हुई. फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित एक्शन में आकर कोई बड़े नुकसान से बचा लिया. बताया जा रहा है कि जिला जज के कार्यालय कक्ष में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक धुआं उठने लगा था. इसके अलावा कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. 


एएसपी ने लिया कोर्ट का जायजा


बता दें कि गया कोर्ट इन दिनों मॉर्निंग चल रहा है. कोर्ट में जिस वक्त आग लगने की खबर आई, उस समय काफी कम संख्या में अधिवक्ता और कर्मी कोर्ट परिसर में मौजूद थे. वहीं अगलगी की सूचना पर एएसपी पी एन साहू और सिविल लाइन थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. 


ये भी पढ़ेंः Road Accident: आरा में बालू लदे वाहन ने सब्जी विक्रेता को रौंदा, मौत के बााद ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका